Posts

Showing posts from February, 2024

THE ‘X’ AND THE ‘Y’

Image
  The egg fused by sperm containing Y and X chromosomes will become a male and a female respectively. These are biologically defined genders but while growing up, you have to walk down the paths of masculinity and femininity defined by society. The male has to be rigid and the female has to be fragile. Masculinity does not mean to put others under their soles and femininity does not mean to be oppressed.  Over the years, I realized that males are overburdened with the idea of pseudo-masculinity and females are over-confident with the idea of pseudo-femininity. We forget most of the time that we run through hormones too. We can show anger, zeal, grief, and tears irrespective of gender. At present times, we complain that the opposite gender is not able to understand us. Complaining is easier than finding out why it is happening. The real reason is that we are bound by the ego of our respective genders. To understand, a male has to attain a bit of femininity and a female has to attain

"रमिया"

Image
  गाड़ी आज अपने निर्धारित समय से पहले ही प्लेटफार्म पे पहुंच चुकी थी| {कभी-कभी कुछ चीज़ें हमारे निर्धारित समय से बहुत पहले ही हो जाती है|} मैं फरिहा, अपने नाम की तरह ख़ुश और मुस्कराहट लिए घूमती--फिरती, छोटे कसबे में पली बड़ी| छोटी सी जगह से होना और बड़े ख़्वाब  देखना, एक वक़्त पे बहुत बड़ी बात और कोई आम सी बात होती है| मुझे आसमां में उड़ना और ज़मीन पे पैर भी टिकाये रखना था तो ज़िन्दगी में औरों के मुताबिक़ ज़्यादा हाथ-पैर मारना था| जब बालिग़ हुई तो अब्बा ने बियाह जैसे रिवाज़ को किनारे करके और रिश्तेदारों को नकारते हुए, मुझे भेज दिया; बड़े शहर|  (बड़ा शहर,आबादी के चलते बड़ा नहीं; अपने बड़े शोषण और बड़े इनाम के लिए बड़ा कहा जाता है|  बड़े से शहर में मुझे अपने छोटी-सी जगह के संस्कार के साथ बड़ा बनना और टिकना था| जो सीख चुकी थी, उससे ज़्यादा सीखना और लड़ना था| शहर को अपने से ज़्यादा अपनाना था पर शहर का होके ही नहीं रह जाना था|) हज़ार रणनीतियों को शांत कर के बम्बई की गाड़ी पे बैठ गयी बस अब इंतज़ार था तो गाड़ी के चलने और फिर जल्दी से "सपनों की नगरी" पहुंचने का| (जब हम किसी चीज़ को शिद्दत से चाहते है तो वक़्त को रौ

“THE SILENT WAR BETWEEN A HOUSE AND A HOME”

Image
The very first feeling that comes to mind while reading the word ‘Home’ is warmth and safety. The three basic needs of food, clothing, and a house are fulfilled by most of us, but being at home is only for privileged people. You may live in a house for years without realizing its importance, but when you leave, you feel the void of home in the house you built over years of hard work.  I was in the sixth standard when I came across a poem titled "A House, A Home." It was the first time I understood the difference between these two words; before this, I used them interchangeably. There are years between knowing the differences between a house and a home to witnessing the differences.  While staying at home, I kept saying to my mother, 'I want freedom, and I'll only get it when I go away.' Years later, the freedom I was searching for was elusive. It was my misunderstanding of freedom. I underestimated the value of home. Home is something that exists in a moment. Gett

"पीछे छूटता घर, आगे आता घर"

Image
लोग सोचते है कि शहर बसता है उनकी महत्वाकांक्षाओं   और उनके खालीपन से। वास्तव में  शहर बसता है, केवल ज़रूरतों से।  घर जहाँ आत्मीयता और शान्ति वास करती है वहां से निकल कर अनगिनत इमारतों को निहारते हुए जब रेलवे स्टेशन पंहुचा तब लगा कि मैं अकेले नहीं हूँ जो विस्थापन का शिकार हुआ| जब पता लगता है कि जो आप पे गुज़र रही है वो आपबीती हर रोज़ सैकड़ो लोगों के साथ गुज़रती है तो थोड़ा मन को ढाढ़स मिलता है| पर मन तो अटका था घर की चौखट पे जहाँ सुकून गले लगाता और अपनों के बीच अनबन का आना-जाना लगा रहता।  (गाड़ी नंबर 12003 प्लेटफार्म नंबर 6 पे लग चुकी है|)  मैं अपने सामान को उठता हूँ अपने कोच में चढ़ता हूँ और साथ में मेरे  ज़ेहन में एक ख्याल भी चढ़ा जिस तरह लोग अपने अपने कोच पे चढ़ते है| मुझे अपनी सीट तो मिल गयी पर अब तक बद्तमीज़ ख्याल ने सवाल की शक्ल ले ली| हालांकि सवाल आसान था कि एक मकान बनाने में कितने दिन और क्या-क्या सामान लगता है?  जेहन ने बिना सोचे जवाब दिया कि रकम और ज़्यादा से ज़्यादा कुछ साल और लाखों ईट, मौरंग, बालू, मज़दूर, मिस्त्री इत्यादि| जवाब का पूरा होना ही था कि पीछे छोड़ के आये हुए घर की स्मृति ने सवाल