Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

"घर की यात्रा"

एक लम्बी यात्रा के दौरान अलग-अलग शहरों में अलग-अलग बिस्तर पर रात गुज़ारने के बाद, शरीर को घर के बिस्तर की याद अपने आप आने लगती है| खिड़की से ऊनी पहाड़ साफ़ नज़र आ रहा है| बिस्तर पर कल रात का थका शरीर अब ऊर्जा से भर चुका है| यात्रा में होते हुए, पुरानी यात्रायें मेरे कुर्ते का एक छोर ज़ोर-ज़ोर से खींच रही हैं| मैं न चाहते हुए भी वर्तमान की यात्रा से अतीत की यात्राओं की यात्रा करने लग जाती हूँ| कितना कुछ है जिस पर मैंने अपना नियंत्रण बीते सालों में खो दिया है| बीते सालों की घटनाओं की खाई में गिरने से मुझे इन यात्राओं ने ही बचाया| सूरज की किरणों ने सुबह होने का अहसास लगातार कराया लेकिन उम्मीद की किरण ने आँखें थोड़ी देर से खुलवायी तब तक तो मैंने ना-उम्मीदी में भटकना भी शुरू कर दिया था| बहुत पहले किसी यात्रा का नाम सुन कर जी मतलाने लगता था अब बार-बार यात्राओं का साथ ले कर जी ठीक करती हूँ| समय के साथ कितनी सारी चीज़ों को लेकर मेरा विचार बदला, मैं बदली लेकिन घर को लेकर मेरा जुड़ाव और गहरा हुआ| गहराई का अंदाज़ा मुझे तब हुआ जब घर नहीं बचा| दीवारों से रिसता हुआ ख़ालीपन रह गया, घर गुज़र गया| सामा

"झुर्रियों से झाँकती कहानी"

 सड़क पार करते मेरा हाथ अपने आप ही अम्मा का हाथ थाम लेता था मानो अम्मा के हाथ में अपना हाथ देते हुए डरावनी सड़क कम डरावनी लगने लगती| मेले जाते तो आँखें रंग-बिरंगी चीज़ों पर अटकती लेकिन सारा होश-ओ-हवास अम्मा का हाथ थामे रहने में रहता कि कहीं भीड़ में गुम न हो जाये|  ( किसी के हाथ में अपना कोमल हाथ देते हुए लगता है कि दुनिया की कठोरता कुछ क्षणों के लिए निलंबित हो गयी है|)   मुझे नहीं मालूम हाथ थामने का इतिहास कितना पुराना है पर मेरे जीवन में हाथ थामना बहुत पुराना है| अनगिनत दफ़ा मैंने अम्मा का हाथ थामा है| फिर बड़े होने के बाद शायद हाथ की उँगलियों पर गिन सकती हूँ कि कितने दफ़ा अम्मा का हाथ थामा है| ( बड़े होने के साथ हमारे भीतर की झिझक भी बड़ी होने लगती है|) छोटे होते हुए मैंने अम्मा के हाथ का स्पर्श लगातार महसूस किया| अब बड़े होने के बाद उन स्पर्शों की स्मृति ही मेरे साथ है| मैंने हाथ थामते हुए अम्मा का हाथ कभी नहीं देखा लेकिन अब अक्सर मैं दूर से अम्मा के हाथ का मुआइना करती हूँ| झुर्रियाँ और उभरी नसों से सने हुए फटे हाथों के बावजूद अब भी वह लगातार काम करती हैं| वह इतनी बूढ़ी नहीं हैं जि