Skip to main content

"पिता और काश"

 


पिता से संवाद गिनती के रहे। डर का दायरा लम्बा-चौड़ा रहा। सवालों से पिता को ख़ूब परेशान किया। जब सवाल का जवाब ख़ुद ढूँढना शुरू किया तो पिता की रोक-टोक बीच में आने लगी। पिता भयानक लगने शुरू हो गए। पिता खटकने लगे। 


पिता ने उँगली पकड़ कर चलना सिखाया और लड़खड़ाने पर थाम लिया। घर से बाहर की दुनिया की पहली झलक भी पिता ने दिखाई। मेले का सबसे बड़ा झूला भी झुलाया; खेत घुमाया, शहर घुमाया, रेल की यात्रा कराई। फिर दुनिया के कुएं में अकेले धकेल दिया। पिता उस गांव जैसे थे जहाँ से एक सपनों की पगडंडी शहर की सड़क से जा मिलती थी। मुझे भी वह पगडंडी भा गयी। अच्छे जीवन की महत्वाकांक्षा ने पहुँचा दिया, शहर। पिता से दूर, पिता के ऊल-जलूल उसूलों से दूर। 


शहर की दुनिया, गांव में बसी पिता की दुनिया को दर-किनार करने लगी। समय बीता, और इतना बीत गया कि पिता पुराने जैसे नहीं रहे। 


एक लम्बे-चौड़े व्यक्ति का शरीर ढल गया। चाल में लड़खड़ाना जुड़ गया। आवाज़ धीमी हो गयी। दुनिया के सारे कोने की समझ रखने वाला व्यक्ति, अब एक कोने में सिमट गया। पिता इन दिनों बच्चे जैसे हो गए। अपने कामों के लिए दूसरे पर निर्भर। पूरे जीवन आत्म-निर्भर रहना वाला व्यक्ति , काफ़्का की मेटामॉरफोसिस का मुख्य पात्र बन गया। वह हर दिन थोड़ा- थोड़ा हमसे दूर जाने लगे। चुप्पी ने उन्हें अपने जाल में जकड़ लिया। कितने पतझड़ आये और चले गए; यह बरगद टिका रहा लेकिन पिछले कुछ वसंत से, मैं इस बरगद को धीरे-धीरे सूखते हुए देख रही हूँ, ज़र्द पत्ते और सिकुड़ती हुई डालियाँ। एक उदासी लगातार महक रही है इस बरगद के इर्द-गिर्द। 

 

मुझे लगता था कि मेरे लड़खड़ाते संवाद ,पिता की लड़खड़ाती चाल को सहारा देंगे। वैसे मैं पूछ भी क्या सकती थी उस व्यक्ति से जिसने हमेशा स्वयं सवाल किया हो। हमेशा एक से सवाल और मेरे एक से जवाब। चंद सेकंड के संवाद जिसमें दिनों का निचोड़ रहता था। पिता से केवल इतना सा संवाद रहा। पिता इतनी देर बाद समझ में आये कि तब केवल मेरे पास काश..... बचा था। 


पिता के ढलते शरीर की स्मृतियाँ मेरी आत्मा को आजतक निढाल करती हैं। मेरी चाल-ढाल में पिता उजागर होते हैं। मैं अक्सर पिता के उन गिनती के संवादों के सहारे, ख़ूब संवाद करती हूँ।   


~ आमना  


Comments

  1. You are really a blessed One! And so are the ones who have you around themselves!!
    it touched so so deep! Let me thank you for writing this:⁠-⁠)

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thank you so much. It means a lot. Thank you for reading it.

      Delete
  2. हमेशा की तरह बेहद अलग और बेहद उम्दा। मगर इस बार आंखों में आंसू। खूबसूरत। खूब बढ़ो आमना बेटा, खूब सुंदर लिखती हो, खूब सुंदर लिखती रहो। 🌼❤️

    ReplyDelete
    Replies
    1. Shukriya Bhaiya ....aapka aashirwaad bana rahe humesha.

      Delete
  3. आसान अल्फ़ाज़ में गहरे जज़्बात बयाँ हुए।
    ‘पिता’ के बारे में सोचने समझने और लिखने का बहुत शुक्रिया आमना जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Shukriya.....waqt nikaal kar padhne ke liye

      Delete
  4. आमना आपके लेख ने दिल की गहराइयों को छू लिया। भावनाओं को इतनी खूबसूरती से शब्दों में पिरोया गया है कि हर पंक्ति अपनी कहानी कहती है। सच में, ऐसी लिखावट बहुत कम देखने को मिलती है।❤️
    हर बार की तरह बेहतरीन 🤗🙌

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"अकेलेपन से एकांत की ओर"

एक वक़्त बाद अकेलापन इतना अकेला महसूस होने लगता है मानो वहाँ हमारा होना भी एक भ्रम जैसा हो| ख़ुद से बात करने के लिए कुछ नहीं बचता| कुछ नया करने से पहले ही मन ऊब जाता है| अकेलापन चुभना शुरू कर देता है| हम खोजने लगते है एक ऐसी जगह जहाँ से सब कुछ इतना भरा हो कि हमें अकेलापन का पता ही न चले| अंततः हम व्यस्तता का हाथ थाम लेते है| (अकेलापन तब खलने लगता है जब हम अकेले होने का मूल्यांकन करना शुरू कर देते है|) फ़िलहाल मैं छत के एक कोने में बैठकर अपने आसपास की दुनिया को देख रहीं हूँ| कितनी अस्थिर है दुनिया| लगातार भाग रही है भीड़ से अकेलेपन की ओर और अकेलेपन से भीड़ की तरफ़| कुछ को कहीं-न-कहीं पहुँचने की जल्दी है और कुछ को कहीं लौटने में अभी देरी है| हालाँकि मुझे इस पल में ठहरे रहने का सुख, दूसरों के दुःखों को महसूस करके नहीं गवाना है|  आज पहाड़ काफ़ी साफ़ दिख रहे है| पंछी आसमान में लम्बी और ऊँची उड़ान भर रहे हैं| कितना सुख मिलता है प्रकृति के आश्चर्य से बार-बार आश्चर्यचकित होने में| एक ठंडी हवा का झोंका जैसे ही बदन छूता है वैसे ही एक सिहरन भीतर दौड़ लगाने लग जाती है| मैं भूल गयी थी कि अत...

"मृत घर और आवारा मकान"

जिस तरह से मृत्यु नहीं टाली जा सकती उस तरह से एक उम्र के बाद घर को छोड़ना नहीं टाला जा सकता है| और तब हमें केवल घर का पता याद रह जाता है| जीवन में हर तरह की यात्रा घर से प्रारम्भ होती है लेकिन दुर्भाग्य से किसी भी यात्रा का अंत घर पर नहीं होता है| जीवन गतिशील होता है और इसके विपरीत होता है ठहराव से भरपूर घर| घर उद्गम है जिसके पास लौटना असंभव है| (असंभव में एक तरह का शांत दिलासा है|) लम्बे समय तक घर मेरी चारों दिशाओं में रहा फिर समय बीत गया, अब किसी दिशा में मुझे घर नहीं मिलता| घर अब मकान में तब्दील हो चुका है फिर भी मैं कभी-कभार उस मकान में घर की गंध सूँघने जाती हूँ लेकिन चौखट लाँघते ही मुझे स्थिर मकान में दौड़ता घर दिखने लगता है| वह दौड़ता घर मुझे कुचल कर मकान की चौखट लाँघ कर कहीं खो जाता है| मैं घर को पकड़ने नहीं दौड़ती क्यूंकि अब दौड़ने का साहस मेरे भीतर नहीं बचा है|  आँगन में लगी तुलसी अब सूख चुकी है पर मेरी घर की खोज अभी भी वैसी ही है जैसे तुलसी के अवशेष की अपनी जगह| पिता की चारपाई के पाए अब कमज़ोर हो चुके है जैसे वह अपने आख़िरी दिनों में हो गए थे| माँ की अलमारी में दीमक लग चु...

"त्रासदी से संवाद"

जीवन के बीतते दिनों को किसी एक खाँचें में रखने में ख़ुदको को हमेशा असमर्थ पाती हूँ । अच्छे तरीके से न सुख जिया हैं न बुरे तरीके से दुःख से दो-दो हाथ कर पायी। दोष देने के लिए बहुत सी चीज़ें है जैसे समय, किस्मत, लोग हालाँकि सबसे बड़ी दोषी मैं ही रही हूँ। समय पर, बीते समय की बेड़ियों में जकड़ी और आने वाले समय की चिंता में एक कोने से दूसरे कोने भागती हुई । मैं समय की त्रासदी में अपनी हिस्सेदारी देती हुई, बीता रही हूँ जीवन, एक त्रासदी से दूसरी त्रासदी के बीच।  (त्रासदियों में सबसे बड़ी त्रासदी और सबसे छोटी त्रासदी का मूल्यांकन करना भी एक त्रासदी है।) प्रेम कच्ची उम्र में हुआ जिसने पक्के घाव दिए| यह शायद सबसे बड़ी त्रासदी होते-होते रह गयी हालाँकि प्रेम का न रहना एक त्रासदी है पर प्रेम तो अजर-अमर होता है| हो सकता है विरह को त्रासदी कहा गया होगा| वैसे मैंने प्रेम में रहते हुए भी विरह महसूस किया है और विरह में रहते हुए, प्रेम| तो हो सकता है जो चीज़ हमारे आसपास घट रही है और जो भी हमारे भीतर सब किसी न किसी त्रासदी की ओर दर्शाती है| (प्रेम नहीं होना एक त्रासदी है और प्रेम होना भी एक त्रास...