Skip to main content

"भयानक सपनें"


सहसा नींद टूटी|


(नींद खुलने वाले दिन कहीं बहुत पीछे छूट चुकें हैं|)


नींद टूटने का कारण आँखें बंद में देखा गया, एक भयानक सपना था| काला पानी से प्रेरित| एक छोटा कमरा जिसमें रोशनी के आने के लिए एक छोटा सा छेद था पर दूर-दूर तक फैला हुआ था घनघोर सन्नाटा| कमरे के बीचों-बीच खड़े होकर, दीवारों को छुआ जा सकता था| मेरी साँसों की गति अब प्रकाश की गति को मात दे रही थी| अब मैं आँखें खोलकर इस भयानक सपने की परिकल्पना करने में जुट गयी कि तभी मैंने पाया- मेरा बदन पसीने से तर-ब-तर हुआ है| खिड़की से बाहर झाँकने पर बहुत दूर दिखने वाला अनंत, कोहरे की वजह से बहुत पास नज़र आ रहा है| आज दिसंबर की एक तारीख़ है|


(कभी-कभी हम दिन, महीने और साल से अनजान हो जाते हैं फिर अचानक से कहीं तेज़ हवा का झोंका शरीर को चीरता हुआ निकलता है।)


दिसंबर आते ही एक अजीब ओ ग़रीब सी बेचैनी चारों-ओर पसरने लगती है| जिससे मेरा बहुत पुराना रिश्ता रहा हो फिर भी हर बार नयी सी तीव्रता के साथ आती है| अपनी सर्द ठंड के चलते दिसंबर मेरे इस तरह के सपने को जमाने में विफल ही रहा है| साल भर की घटनायें दिसंबर के आते ही एक बार फिर से आँखों के सामने से गुज़रने लगती हैं जैसे आने वाली जनवरी को आगाह कर रही हो| जनवरी से दिसंबर की दूरी मानो भविष्य की यात्रा हो और दिसंबर से जनवरी की दूरी अतीत|


भयानक सपनों में किसी तरह का कोई भूत, पिशाच या खूनखराबा नहीं होता है फिर भी वे इतने भयानक होते है कि मेरी कई दिनों की नींद ग़ायब हो जाती है| बहुत सालों पहले जब भी मुझे किसी बात से डर लगता था तो मैं सो जाती थी पर अब किसी चीज़ से डर के चलते में खुदको उस डर के हवाले कर देती हूँ| अब किसी डर से भागना कायरता है और बहादुर होने का सबक़ हमें हमेशा ही मिला है।  


मैं इस भयानक सपने से कुछ निष्कर्ष निकालूँ कि उससे पहले कोई और भयानक सपना दस्तक देने लग जाता है| सोच रही हूँ कि अपने थरथराते शरीर से निकलते अलाव के पास कुछ देर बैठ कर, आने वाले भयानक सपने की दस्तक का इंतज़ार कर लेती हूँ| 


~आमना  

 



   

Comments

  1. कितना अच्छा लिखते हो ! निज सा महसूस होता हैं !; 🙂

    ReplyDelete
    Replies
    1. Shukriya....hum sab ka nij ek sa hi hai😅

      Delete
  2. खिड़की से बाहर झाँकने पर बहुत दूर दिखने वाला अनंत, कोहरे की वजह से बहुत पास नज़र आ रहा है| khoobsurat likha hai aapne

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"पिता: नायक या खलनायक?"

  आँखों ने पिता के चेहरे से ज़्यादा उनके पांव की तस्वीर क़ैद की है।  कत्थई रंग की एक जोड़ी चप्पल, जिसकी उम्र पिता की उम्र के बराबर ही रही होगी, उसे सीढ़ी पर रखे हुए देखने में पिता के पांव की छाप साफ़ नज़र आती है। पिता झुक कर चलने लगे हैं, लेकिन सारी उम्र रीढ़ का महत्व बताते आए हैं। सीधे नहीं बैठने पर टोकते हैं और सीधे रास्ते पर चलने के लिए दाएं-बाएं चलते हुए बताते हैं। पहले फटकार देते थे। फिर भी हम ऊट-पटांग काम करने से पीछे नहीं हटते थे। पिता का रोकना-टोकना, जीवन जीने के आड़े आता रहा। हम भाई-बहनों ने अपने जीवन की फ़िल्म का खलनायक, पिता को अपनी छोटी-सी बैठकी में सार्वजनिक तरीके से घोषित कर दिया। हम सब ने संकल्प लिया कि करेंगे तो अपने मन का। पिता का ज़माना गुज़र गया, यह नया ज़माना है — हम जैसों का, जो हमारे सामने खड़ा है। पिता का अनुशासन तब तक ही है जब तक हम सब घर में हैं। घर से निकलते ही, हम पतंग बन जाएंगे। घर छूटा, पढ़ने निकले — पतंग तो क्या, कटी पतंग बन गए। फिर समझ आया, पतंग को आसमान में उड़ते रहने के लिए अनुभवी हाथों में उसकी डोर होनी चाहिए। जिस पिता को हम खलनायक मान बैठे थे...

"पिता और काश"

  पिता से संवाद गिनती के रहे। डर का दायरा लम्बा-चौड़ा रहा। सवालों से पिता को ख़ूब परेशान किया। जब सवाल का जवाब ख़ुद ढूँढना शुरू किया तो पिता की रोक-टोक बीच में आने लगी। पिता भयानक लगने शुरू हो गए। पिता खटकने लगे।  पिता ने उँगली पकड़ कर चलना सिखाया और लड़खड़ाने पर थाम लिया। घर से बाहर की दुनिया की पहली झलक भी पिता ने दिखाई। मेले का सबसे बड़ा झूला भी झुलाया; खेत घुमाया, शहर घुमाया, रेल की यात्रा कराई। फिर दुनिया के कुएं में अकेले धकेल दिया। पिता उस गांव जैसे थे जहाँ से एक सपनों की पगडंडी शहर की सड़क से जा मिलती थी। मुझे भी वह पगडंडी भा गयी। अच्छे जीवन की महत्वाकांक्षा ने पहुँचा दिया, शहर। पिता से दूर, पिता के ऊल-जलूल उसूलों से दूर।  शहर की दुनिया, गांव में बसी पिता की दुनिया को दर-किनार करने लगी। समय बीता, और इतना बीत गया कि पिता पुराने जैसे नहीं रहे।  एक लम्बे-चौड़े व्यक्ति का शरीर ढल गया। चाल में लड़खड़ाना जुड़ गया। आवाज़ धीमी हो गयी। दुनिया के सारे कोने की समझ रखने वाला व्यक्ति, अब एक कोने में सिमट गया। पिता इन दिनों बच्चे जैसे हो गए। अपने कामों के लिए दूस...

"चुप्पियाँ"

अब मुझे चुप रहना अजीबो-ग़रीब लगने लगा है। सच कहूँ तो, यह अपनी अनुभव की गई भावनाओं के साथ धोखा करने जैसा है। हम अक्सर चुप रहने का यह कारण देकर खुद को सवालों की लंबी सुरंग में फँसने से बचा लेते हैं कि हमारे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। लेकिन क्या सच में शब्दों का ब्रह्मांड इतना सीमित है? या फिर हम शब्दों की खोज में प्रयास करने से कतराते हैं? चुप्पी किसी सवाल का जवाब हो सकती है, लेकिन जब एक चुप्पी का जवाब दूसरी चुप्पी बनने लगे और फिर सैकड़ों चुप्पियाँ एक-दूसरे को धकेलती हुई हमारी ओर कुचलने के भाव से बढ़ें, तो क्या यह गहन शोध का विषय नहीं बन जाता? हम अनगिनत भाषाओं की हवा में साँस लेते हैं, लेकिन जब चुप्पी तोड़ने की बारी आती है, तो हम साँस रोक लेना अधिक उचित समझते हैं। दरअसल, हम चुप्पियों से भरे पुतले बन चुके हैं। हम स्पर्श करने में संकोच करते हैं, फिर भी जैसे-तैसे पहला क़दम बढ़ा लेते हैं, लेकिन जब बात चुप्पी के सिरों को खोलने की होती है, तो हम हज़ारों क़दम विपरीत दिशा में रखने में सहज होते हैं। शुरू में चुप्पियाँ आलाप के मानिंद लगती हैं, पर समय बीतने पर वो विलाप में परिवर्तित हो जाती...