Skip to main content

"किवाड़ पर उभरे गड्ढे"

 


जब छुट्टियों में घर जाना होता, तो अम्मा और किवाड़ दोनों इंतज़ार करते हुए मिलते थे। अम्मा की चमकती आँखें दिखतीं, पर नीचे आए गड्ढे हर बार और गहरे हो जाते। पिछले कितने बरसों से वह घर में रहकर भी कभी पिता की राह तकती थीं, तो कभी हमारी। अम्मा ने सुख में भी इंतज़ार किया।

अम्मा की आख़िरी स्मृति किवाड़ के सहारे टिक कर खड़े हुए है। उनका आधा शरीर घर की ओर है और आधा शरीर बाहर, जैसे वह आधी जीवित और आधी मृत हों। अम्मा अब जा चुकीं हैं, बहुत दूर; लेकिन हमें केवल घर की दूरी मालूम रही।

अम्मा की मौत पर घर भी क़ब्रिस्तान तक गया था, हालाँकि किवाड़ अपनी जगह जमा रहा और बिलखता रहा। कितना सब कुछ अम्मा अपने साथ ले गईं और जो छूट गया, वो अपने पैरों पर चल कर ख़ुद चला गया।

साल रेंग रहे हैं, महीने चल रहे हैं और घड़ी की सुई दौड़ रही है। घर अब पास लगने लगा है, लेकिन वहाँ जाने की वजह, बहुत साल पहले; बहुत दूर चली गई। अम्मा का पता घर था, पर घर अम्मा से था। अम्मा के बाद हम घर पर बहुत लम्बा रुके, जहाँ रुके वह मकान हो चुका था। हमने सिंधु घाटी सभ्यता को खंडहर होते हुए नहीं देखा, केवल उसके बारे में सुना था, पर हमने घर को मकान के खंडहर में बदलते हुए ज़रूर देखा और अंततः महसूस किया।

अम्मा की आँखों के नीचे के गड्ढे अब किवाड़ पर उभर आए, लेकिन वे फीके पड़ चुके हैं। किवाड़ के उस पार न मृत्यु है, न इस पार जीवन। किवाड़ की ओर चलते हुए इंतज़ार है, और किवाड़ पार कर, घोर सन्नाटा।

~आमना 



Comments

  1. जीती रहो । खुश रहो । धीरे धीरे सब ठीक हो जाता है यह दुनिया का सबसे बड़ा झूट होगा । में १३ का था माँ चली गई । कई दशक जा चुके आज भी याद आती है । “ जाने कहाँ चले जाते है दुनिया से जाने वाले “ । दिल्ली हो तो निज्जामुदिन दरगाह जाओ शायद सुकून मिले । ज़फ़र यही आये थे।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"पिता: नायक या खलनायक?"

  आँखों ने पिता के चेहरे से ज़्यादा उनके पांव की तस्वीर क़ैद की है।  कत्थई रंग की एक जोड़ी चप्पल, जिसकी उम्र पिता की उम्र के बराबर ही रही होगी, उसे सीढ़ी पर रखे हुए देखने में पिता के पांव की छाप साफ़ नज़र आती है। पिता झुक कर चलने लगे हैं, लेकिन सारी उम्र रीढ़ का महत्व बताते आए हैं। सीधे नहीं बैठने पर टोकते हैं और सीधे रास्ते पर चलने के लिए दाएं-बाएं चलते हुए बताते हैं। पहले फटकार देते थे। फिर भी हम ऊट-पटांग काम करने से पीछे नहीं हटते थे। पिता का रोकना-टोकना, जीवन जीने के आड़े आता रहा। हम भाई-बहनों ने अपने जीवन की फ़िल्म का खलनायक, पिता को अपनी छोटी-सी बैठकी में सार्वजनिक तरीके से घोषित कर दिया। हम सब ने संकल्प लिया कि करेंगे तो अपने मन का। पिता का ज़माना गुज़र गया, यह नया ज़माना है — हम जैसों का, जो हमारे सामने खड़ा है। पिता का अनुशासन तब तक ही है जब तक हम सब घर में हैं। घर से निकलते ही, हम पतंग बन जाएंगे। घर छूटा, पढ़ने निकले — पतंग तो क्या, कटी पतंग बन गए। फिर समझ आया, पतंग को आसमान में उड़ते रहने के लिए अनुभवी हाथों में उसकी डोर होनी चाहिए। जिस पिता को हम खलनायक मान बैठे थे...

"पिता और काश"

  पिता से संवाद गिनती के रहे। डर का दायरा लम्बा-चौड़ा रहा। सवालों से पिता को ख़ूब परेशान किया। जब सवाल का जवाब ख़ुद ढूँढना शुरू किया तो पिता की रोक-टोक बीच में आने लगी। पिता भयानक लगने शुरू हो गए। पिता खटकने लगे।  पिता ने उँगली पकड़ कर चलना सिखाया और लड़खड़ाने पर थाम लिया। घर से बाहर की दुनिया की पहली झलक भी पिता ने दिखाई। मेले का सबसे बड़ा झूला भी झुलाया; खेत घुमाया, शहर घुमाया, रेल की यात्रा कराई। फिर दुनिया के कुएं में अकेले धकेल दिया। पिता उस गांव जैसे थे जहाँ से एक सपनों की पगडंडी शहर की सड़क से जा मिलती थी। मुझे भी वह पगडंडी भा गयी। अच्छे जीवन की महत्वाकांक्षा ने पहुँचा दिया, शहर। पिता से दूर, पिता के ऊल-जलूल उसूलों से दूर।  शहर की दुनिया, गांव में बसी पिता की दुनिया को दर-किनार करने लगी। समय बीता, और इतना बीत गया कि पिता पुराने जैसे नहीं रहे।  एक लम्बे-चौड़े व्यक्ति का शरीर ढल गया। चाल में लड़खड़ाना जुड़ गया। आवाज़ धीमी हो गयी। दुनिया के सारे कोने की समझ रखने वाला व्यक्ति, अब एक कोने में सिमट गया। पिता इन दिनों बच्चे जैसे हो गए। अपने कामों के लिए दूस...

"चुप्पियाँ"

अब मुझे चुप रहना अजीबो-ग़रीब लगने लगा है। सच कहूँ तो, यह अपनी अनुभव की गई भावनाओं के साथ धोखा करने जैसा है। हम अक्सर चुप रहने का यह कारण देकर खुद को सवालों की लंबी सुरंग में फँसने से बचा लेते हैं कि हमारे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। लेकिन क्या सच में शब्दों का ब्रह्मांड इतना सीमित है? या फिर हम शब्दों की खोज में प्रयास करने से कतराते हैं? चुप्पी किसी सवाल का जवाब हो सकती है, लेकिन जब एक चुप्पी का जवाब दूसरी चुप्पी बनने लगे और फिर सैकड़ों चुप्पियाँ एक-दूसरे को धकेलती हुई हमारी ओर कुचलने के भाव से बढ़ें, तो क्या यह गहन शोध का विषय नहीं बन जाता? हम अनगिनत भाषाओं की हवा में साँस लेते हैं, लेकिन जब चुप्पी तोड़ने की बारी आती है, तो हम साँस रोक लेना अधिक उचित समझते हैं। दरअसल, हम चुप्पियों से भरे पुतले बन चुके हैं। हम स्पर्श करने में संकोच करते हैं, फिर भी जैसे-तैसे पहला क़दम बढ़ा लेते हैं, लेकिन जब बात चुप्पी के सिरों को खोलने की होती है, तो हम हज़ारों क़दम विपरीत दिशा में रखने में सहज होते हैं। शुरू में चुप्पियाँ आलाप के मानिंद लगती हैं, पर समय बीतने पर वो विलाप में परिवर्तित हो जाती...