Skip to main content

"संवाद"


 

ख़ामोशी हमें निगल लेगी। संवाद हमें बचा लेंगे। ये बातें कितनी भी ज़ोर से कही जाएं, लेकिन हमेशा कम ही आत्मसात की जाती हैं। शब्दावली शब्दों से लबालब भरी ही क्यों न हो, फिर भी हम संवाद से कोसों दूर रहते हैं। हम बचना तो चाहते हैं, लेकिन बचने के लिए पहल नहीं करना चाहते। हमें लगता है कि हमारा बिखराव सबके सामने आ जाएगा—हम सामने आ जाएंगे। हम चाहते हैं कि हमारे बिना बोले, हमें समझ लिया जाए। हमारी ख़ामोश चीखों को ख़ुद-ब-ख़ुद सुन लिया जाए। हमारी आँखों में गोते लगाती ख़ामोशी को, शायद कोई बिना पूछे ही किनारे का पता बता जाए।

सोचने के लिए समय निकालने पर हर दूसरा आदमी यही सोचता है कि वह कितना अभागा है। उसके द्वार संवाद नहीं पहुंचे, न ही वह ख़ुद किसी के द्वार संवाद बनकर पहुंच सका। ख़ामोशी में लीन, वह अपने द्वार पर बैठा रहा और संवाद के स्वप्नों में भटकता रहा।

कभी संवाद से टकराना हो जाता है—ख़ैर, छोड़िए, जाने दें बोलकर हम आगे बढ़ जाते हैं। हमें ख़ामोशी सहज और संवाद असहज कर देता है। अब हमारे संवाद, जो ख़ुद से होते हैं, उनमें भी ख़ामोशी पांव पसारने लगी है। भीतर के बिखराव को संवाद बुन सकते हैं। बाहरी बिखराव कब तक ढाल का काम करेंगे? कब तक हम धैर्य का दुरुपयोग करते रहेंगे?

मरने से पूर्व संवाद का आलिंगन निगलती हुई ख़ामोशी को निगल सकता है। मरने के पश्चात, संवाद भी देह त्याग देता है और काश में विलीन हो जाता है।


~आमना 

Comments

  1. बहुत सुंदर लिखा है। पर संवाद के लिए शायद दो छोर होने आवश्यक होते हैं ना. Monologue has a limited utility and even limited life.
    Reminds me of song which I have never heard ..."like an actor all alone"!

    ReplyDelete
  2. Is par bhi likh dijiyega sanvaad kaise kare

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"पिता और काश"

  पिता से संवाद गिनती के रहे। डर का दायरा लम्बा-चौड़ा रहा। सवालों से पिता को ख़ूब परेशान किया। जब सवाल का जवाब ख़ुद ढूँढना शुरू किया तो पिता की रोक-टोक बीच में आने लगी। पिता भयानक लगने शुरू हो गए। पिता खटकने लगे।  पिता ने उँगली पकड़ कर चलना सिखाया और लड़खड़ाने पर थाम लिया। घर से बाहर की दुनिया की पहली झलक भी पिता ने दिखाई। मेले का सबसे बड़ा झूला भी झुलाया; खेत घुमाया, शहर घुमाया, रेल की यात्रा कराई। फिर दुनिया के कुएं में अकेले धकेल दिया। पिता उस गांव जैसे थे जहाँ से एक सपनों की पगडंडी शहर की सड़क से जा मिलती थी। मुझे भी वह पगडंडी भा गयी। अच्छे जीवन की महत्वाकांक्षा ने पहुँचा दिया, शहर। पिता से दूर, पिता के ऊल-जलूल उसूलों से दूर।  शहर की दुनिया, गांव में बसी पिता की दुनिया को दर-किनार करने लगी। समय बीता, और इतना बीत गया कि पिता पुराने जैसे नहीं रहे।  एक लम्बे-चौड़े व्यक्ति का शरीर ढल गया। चाल में लड़खड़ाना जुड़ गया। आवाज़ धीमी हो गयी। दुनिया के सारे कोने की समझ रखने वाला व्यक्ति, अब एक कोने में सिमट गया। पिता इन दिनों बच्चे जैसे हो गए। अपने कामों के लिए दूस...

"पिता: नायक या खलनायक?"

  आँखों ने पिता के चेहरे से ज़्यादा उनके पांव की तस्वीर क़ैद की है।  कत्थई रंग की एक जोड़ी चप्पल, जिसकी उम्र पिता की उम्र के बराबर ही रही होगी, उसे सीढ़ी पर रखे हुए देखने में पिता के पांव की छाप साफ़ नज़र आती है। पिता झुक कर चलने लगे हैं, लेकिन सारी उम्र रीढ़ का महत्व बताते आए हैं। सीधे नहीं बैठने पर टोकते हैं और सीधे रास्ते पर चलने के लिए दाएं-बाएं चलते हुए बताते हैं। पहले फटकार देते थे। फिर भी हम ऊट-पटांग काम करने से पीछे नहीं हटते थे। पिता का रोकना-टोकना, जीवन जीने के आड़े आता रहा। हम भाई-बहनों ने अपने जीवन की फ़िल्म का खलनायक, पिता को अपनी छोटी-सी बैठकी में सार्वजनिक तरीके से घोषित कर दिया। हम सब ने संकल्प लिया कि करेंगे तो अपने मन का। पिता का ज़माना गुज़र गया, यह नया ज़माना है — हम जैसों का, जो हमारे सामने खड़ा है। पिता का अनुशासन तब तक ही है जब तक हम सब घर में हैं। घर से निकलते ही, हम पतंग बन जाएंगे। घर छूटा, पढ़ने निकले — पतंग तो क्या, कटी पतंग बन गए। फिर समझ आया, पतंग को आसमान में उड़ते रहने के लिए अनुभवी हाथों में उसकी डोर होनी चाहिए। जिस पिता को हम खलनायक मान बैठे थे...

"चुप्पियाँ"

अब मुझे चुप रहना अजीबो-ग़रीब लगने लगा है। सच कहूँ तो, यह अपनी अनुभव की गई भावनाओं के साथ धोखा करने जैसा है। हम अक्सर चुप रहने का यह कारण देकर खुद को सवालों की लंबी सुरंग में फँसने से बचा लेते हैं कि हमारे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। लेकिन क्या सच में शब्दों का ब्रह्मांड इतना सीमित है? या फिर हम शब्दों की खोज में प्रयास करने से कतराते हैं? चुप्पी किसी सवाल का जवाब हो सकती है, लेकिन जब एक चुप्पी का जवाब दूसरी चुप्पी बनने लगे और फिर सैकड़ों चुप्पियाँ एक-दूसरे को धकेलती हुई हमारी ओर कुचलने के भाव से बढ़ें, तो क्या यह गहन शोध का विषय नहीं बन जाता? हम अनगिनत भाषाओं की हवा में साँस लेते हैं, लेकिन जब चुप्पी तोड़ने की बारी आती है, तो हम साँस रोक लेना अधिक उचित समझते हैं। दरअसल, हम चुप्पियों से भरे पुतले बन चुके हैं। हम स्पर्श करने में संकोच करते हैं, फिर भी जैसे-तैसे पहला क़दम बढ़ा लेते हैं, लेकिन जब बात चुप्पी के सिरों को खोलने की होती है, तो हम हज़ारों क़दम विपरीत दिशा में रखने में सहज होते हैं। शुरू में चुप्पियाँ आलाप के मानिंद लगती हैं, पर समय बीतने पर वो विलाप में परिवर्तित हो जाती...